top of page

हजारीबाग के बरकट्ठा में 25 फ़रवरी को आरवाईए द्वारा किया जाएगा "युवा जोहार" महासम्मेलन


वादा हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का था, बाँट रहे हैं अक्षत-भभूत: नीरज कुमार 

 
रांची में इंकलाबी नौजवान सभा के झारखण्ड राज्य परिषद की बैठक सम्पन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार आई तो थी नौजवानों को रोजगार देने के वादे पर लेकिन शासन के दस साल पूरा होने पर अब अक्षत-भभूत बाँट रही है. देश के नौजवान “दस साल का हिसाब दो! नफरत नहीं जवाब दो!” नारे के साथ संगठित होकर मोदी सरकार से हिसाब मांग रहे हैं और आने वाले वाले चुनाव में अपने साथ हुए धोखे के लिए सबक सिखाएँगे.

मोदी सरकार अपने दस साल की नाकामी को छुपाने के लिए देश में मंदिर के नाम पर लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़का कर एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने की चालाकीपूर्ण कोशिश कर रही है. देश की संसद में धार्मिक पुरोहितो को बुला कर राजशाही का प्रतीक संगोल को स्थापित कर रहे हैं और मंदिर में खुद जाकर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का सरकारी आयोजन कर रहे हैं. देश के नौजवान सब समझते हैं कि अब मोदी सरकार के पास काम का नहीं सिर्फ राम का सहारा बचा है. आरवाईए देश भर में नौजवानों के बीच अभियान चला कर मोदी सरकार के दस साल के शासन का हिसाब मांग रहा है और आने वाले चुनाव में नौजवानों के भविष्य को अंधकार में डालने वाली मोदी सरकार को करारा जबाव दिया जाएगा, सत्ता से बेदखल किया जाएगा.

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय सचिव व झारखण्ड राज्य अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने कहा कि झारखण्ड के नौजवान पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की रधुवर सरकार को सबक सिखाया था इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को भी सबक सिखाएगा. 25 फ़रवरी को हजारीबाग के बरकट्ठा में “युवा जोहार” महासम्मेलन किया जाएगा. इसकी तैयारी में पूरे राज्य के साथी जुटे हुए हैं यह महासम्मलेन एतिहासिक होगा.

बैठक में “दस साल का हिसाब दो! नफरत नहीं जवाब दो!” अभियान को राज्य के एक-एक नौजवानों तक ले जाने और उनको एकताबद्ध करने की योजना बनाई गई.

Comments


bottom of page