सम्मानजनक रोजगार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सवाल पर प्रयागराज में इन्कलाबी नौजवान सभा ने किया छात्र-युवा संवाद।
सम्मानजनक रोजगार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सवाल पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में इन्कलाबी नौजवान सभा ने किया छात्र-युवा संवाद।
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए), उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित छात्र-युवा संवाद में संगठित युवा आंदोलन के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों, आंदोलन से जुड़े हुए नौजवानों ने किया संवाद।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रोजगार के सवाल पर संगठित युवा आंदोलन के लिए सभी मंडल में आयोजित होगा छात्र-युवा संवाद।
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए), उत्तरप्रदेश के द्वारा प्रदेश भर के छात्र-युवा आंदोलनों के प्रतिनिधियों का जुटान शिशु विद्यालय ममफोर्डगंज, प्रयागराज में हुआ। प्रदेश के 10 मण्डलों से उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, नई शिक्षक भर्ती, 690000 शिक्षक भर्ती, पेट, टेट, यूपीएसआई, सेना भर्ती से जुड़े नौजवान अपनी बात रखी।
इस मौके पर छात्र - युवा संवाद के संयोजक इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार के निजाम में रोजगार पर भयानक हमला है, सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से फेल है, छात्र-युवा आंदोलनों को दबाने के लिए सरकार लाठियों और मुकदमों से आंदोलनकारियों पर हमला कर रही है, इस स्थिति में प्रदेश में एक संगठित रोजगार आंदोलन की जरूरत है।
उच्चतर शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के सवाल को उजागर करते हुए उच्चतर शिक्षा प्रतियोगी मंच से जुड़े विजय शर्मा ने कहा कि उच्चतर शिक्षा में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है लेकिन सरकार इस पूरे मामले पर संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। सरकार झूठा प्रचार कर रही है कि नौजवान अयोग्य हैं, रोजगार बहुत है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सभी अभ्यर्थी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करके ही परीक्षा के योग्य होते हैं फिर भी उनको रोजगार नहीं मिल रहा है।
संवाद को सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फ़ीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे आंदोलन के नेता व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि रोजगार और शिक्षा की गारंटी के वादे के साथ आई सरकार नौकरियों को खत्म कर रही है और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वाली नई शिक्षा नीति को विश्विद्यालयों में थोप रही है। जो समाज के लिए घातक है।
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले के खिलाफ चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रही मुक्ता कुशवाहा ने कहा कि सरकार रोजगार के साथ ही साथ आरक्षण को भी खत्म कर रही है। जो समाज में वंचित तबके को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा था उसको भी सरकार सचेत तौर पर खत्म कर देना चाहती है। इसके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है।
यूपीएसआई में हुए भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए प्रतियोगी छात्र संघ के अध्यक्ष अजीत सोनकर ने कहा कि कहा कि कोई भी भर्ती बिना भ्रष्टाचार के होते दिखाई नहीं दे रही है बावजूद इसके सरकार भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा का दावा लगातार करते हुए दिख रही है। यूपीएसआई में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन किया गया लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं हुई।
नई शिक्षक भर्ती आंदोलन से जुड़े सुमित गौतम ने कहा कि सरकार पिछले 4 सालों से कोई भी भर्ती का फार्म प्राथमिक शिक्षकों के लिए नहीं निकाली। छात्र B.Ed, बीटीसी, डीएलएड करके फार्म भरने का इंतजार कर रहे हैं नई भर्ती की मांग पर आवाज बुलंद कर रहे हैं तो सरकार फार्म निकालने के बजाय नौजवानों पर एफ आई आर दर्ज कर डराने का काम कर रही है।
बस्ती मंडल से आए समीर कुमार ने कहा कि PET के अभ्यर्थियों की संख्या बहुत अधिक है और जिस बुरी स्थिति से गुजर कर परीक्षा देना पड़ा वह बहुत ही दुखदाई है। इस परीक्षा के माध्यम से सरकार नौजवानों को नौकरी देने के बजाय अयोग्य घोषित करने पर लगी है।
युवा नेता पंकज पांडे ने कहा कि किसान आंदोलन के तर्ज पर नौजवानों को संगठित कर व्यापक आंदोलन करने की जरूरत है।
आइसा उत्तर प्रदेश के सचिव शिवम सफीर ने कहा कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह से शिक्षा को निजी हाथों में सौंप देने की साजिश है। सरकार शिक्षा देने से पीछे हट रही है जिसका परिणाम विश्वविद्यालयों में बेतहाशा फीस वृद्धि के रूप में दिख रहा है। इस शिक्षा नीति से वंचित तबकों तक पहुंच रही शिक्षा का भी छोटा रास्ता बंद हो जाएगा और शिक्षा प्राप्त करना कुछ लोगों के लिए ही संभव हो पाएगा।
आरवाईए के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने कहा कि अग्निवीर भरती के नाम पर सेना के अंदर भी ठेका प्रथा को लागू किया जा रहा है जिससे नौजवानों में व्यापक स्तर पर गुस्सा है इस भर्ती के खिलाफ आंदोलनरत छात्रों पर हुए दमन को लेकर भी युवाओं में आक्रोश व्याप्त है।
सभी नौजवानों ने संगठित युवा आंदोलन के लिए छात्र - युवा संवाद को सभी मंडलों में आयोजित करने की योजना बनाई।
इसके अलावे पंकज यादव, सूफियान, सुनील, प्रताप कुमार, राखी निषाद, अनुष्का, महेंद्र, चंदन पटेल, प्रदीप कुमार, विवेक सुल्तानवी, शशांक, उज्ज्वल, अनिरुद्ध, अखिलेश कुमार, नीरज, भानु, रवि मौर्य, योगेश उपाध्याय आदि नौजवानों ने बात रखी।
Comentarios