top of page

रोजगार के सवाल पर सरकार को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा, बिहार में तेज होगा आंदोलन: आरवाईए

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के बिहार राज्य परिषद की एक दिवसीय बैठक पटना के छज्जूबाग में संपन्न हुई.

बिहार राज्य  परिषद बैठक की तस्वीर

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए),बिहार राज्य परिषद की एक दिवसीय बैठक पटना के छज्जूबाग में संपन्न हुई.

बैठक में बिहार में रोजगार आंदोलन तेज करने, सभी मानदेय कर्मी को स्थाई करने, मोदी सरकार द्वारा रेलवे सहित देश के तमाम सरकारी संस्थानों-कंपनियों को बेचने के खिलाफ, बहालियों में धांधली व अनियमितता पर रोक लगाने, समय सीमा के साथ बहाली कैलेंडर लाने, मोदी सरकार द्वारा देश के संविधान, आजादी, लोकतंत्र व भाईचारे पर हमले के खिलाफ नौजवानों की एकता और प्रतिरोध को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई गई. साथ ही साथ संगठन का विस्तार व मजबूती देने की योजना बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश के नौजवानों ने मोदी-शाह के तानाशाही का करारा जवाब दिया है और इनके 400 पार के सपनों को चकनाचूर कर दिया. नौजवानों ने इस चुनाव में रोजगार और संविधान-लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुटता का संदेश दिया है और मोदी- शाह के गुरूर को तोड़ा है।

उन्होंने कहा मोदी सरकार सत्ता में वापस आते ही छात्र – नौजवानों पर एक बार फिर से दमन शुरू कर दिया है आज देश के नौजवान कई दिनों से दिल्ली सहित देश भर के सड़कों पर NEET पेपर लीक व NTA के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे है. लेकिन सरकार NTA पर कार्रवाई करने के बदले छात्रों पर दमन ढा रही है. हम छात्रों के आंदोलनों के साथ मजबूती से खड़े है और इस आंदोलन को हम और आगे बढ़ाएंगे।

रेलवे में स्टाफ की कमी के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, लोगों की जानें जा रही है लेकिन मोदी सरकार बहाली ना निकालने के जिद्द पर अड़ी है। रेलवे में जनसुविधाओं को लगातार कम किया जा रहा है, लोकल ट्रेनों के किराए में बेतहाशा बृद्धि हो रही है। ट्रेनों से जेनरल बोगियों की संख्या कम करके यात्रियों को भारतीय रेलवे से बेदखली का फरमान सुना दिया गया है। जहां के प्लेटफॉर्म बेचे गए वहां अब प्लेटफॉर्म टिकट का दाम दो घंटे के लिए 50 रुपया लगने लगा है। इसलिए आरवाईए 10 जुलाई को देश भर में रेलवे स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन करेगा।

23 जुलाई को अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग करते हुए देश भर में प्रदर्शन किया जायेगा। हम सभी सेना में भर्ती के अभ्यर्थियों से अपील करते हैं कि इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लें और नौकरी पाने की उम्र में रिटायरमेंट देने वाली योजना के खिलाफ निर्णायक आंदोलन खड़ा करने में सहयोग करें।
 
मोदी सरकार के पार्टनर नीतीश कुमार की सरकार बिहार में रोजगार पर कुंडली मार कर बैठी है। बिहार के नौजवानों को भी “19 लाख रोजगार मांग रहा युवा बिहार” के नारे के साथ आंदोलन तेज करने की जरूरत है।
 
मौके पर आरवाईए के बिहार राज्य सचिव व अगिआंव से नवनिर्वाचित विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा मोदी सरकार शुरू से ही भगत सिंह और डॉक्टर अंबेडकर के विचारों व सपनों के खिलाफ रही है. इसलिए वे संविधान व लोकतंत्र पर लगातार हमलावर है। विरोध की आवाजों को खामोश कर देने के लिए नए फ़ौजदारी क़ानूनों को लाया गया है ताकि इसका उपयोग आंदोलनकारियों पर दमन करने के लिए किया जा सके लेकिन बिहार का नौजवान इससे डरने वाला नहीं है, नौजवान बहादुरी के साथ इसका मुकाबला करेंगे।

भाजपा-जदयू की सरकार बिहार में रोजगार के सवाल को पीछे धकेल देने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. बिहार के नौजवान बेरोजगारी के सवाल पर रोजगार पाने तक आंदोलन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैठक में आपदा मित्र, टोला सेवक, विकास मित्र, सांख्यिकी स्वयंसेवक, वार्ड सचिव, तालिमी मरकज, जैसे वोलेंट्री काम करने वाले नौजवानों को सम्मानजनक काम और वेतनमान देने की मांग को लेकर संगठित होने व आंदोलन तेज करने की योजना बनाई गई।

1 से 7 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाते हुए बिहार में 5 लाख पौधा लगाने की योजना बनाई गई है।

9 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर मार्च निकालकर नौकरियों के खाली पदों को भरने की मांग उठाने का फैसला लिया गया।
 
- वतन कुमार


Comments


bottom of page