वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गत 23 जुलाई को पेश किया गया केंद्रीय बजट 2024 से यह साफ जाहिर होता है कि सरकार के पास लगातार बढ़ती बेरोजगारी को कम करने का कोई तरकीब नहीं है।
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (2023-24) में कहा गया है कि देश को बेरोजगारी से निपटने के लिए अर्थव्यवस्था को गैर-कृषि क्षेत्र में सालाना लगभग 78.51 लाख नौकरियां पैदा करने की जरूरत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किये गये वार्षिक बजट को उस संदर्भ में देखेँ तो लगातार बेरोजगारी में बढ़ोतरी से इनकार और रोजगार के आंकड़ों में हेराफेरी करने वाली सरकार, अब इंटर्नशिप के जरिए रोजगार पैदा करने के विचार को बढ़ावा देने की कोशिश कर युवाओं को झांसा दे रही है। मोदी सरकार निजी कंपनियों को शिक्षित युवाओं को 5000रु. प्रतिमाह के वेतन पर इंटर्नशिप देने के लिए प्रोत्साहित कर कमजोर तबके के लोगों के शोषण को बढ़ावा दे रही है। इस असुरक्षित और कम वेतन वाले काम को वास्तविक रोजगार के अवसर के बतौर पेश कर सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है। बजट में न तो सरकारी क्षेत्र में नौकरियां बढ़ाने का और न ही निजी क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार के अवसरों का विस्तार पक्का करने के लिए कोई नीतिगत निर्णय लिया गया है। यह 5000रु. का इंटर्नशिप कोई मौका नहीं बल्कि सालों से बेरोजगारी की मार झेल रहे देश के पढ़े-लिखे नौजवानों के दुर्दशा का मज़ाक बनाना है।
इस बजट में कौशल विकास पर ध्यान देने की बात की गई है। मोदी सरकार में कौशल विकास पर ध्यान देना कोई नई बात नहीं है। पहले 2.4 मिलियन युवाओं को विभिन्न व्यावसायिक कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए “प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना” नाम से एक नई योजना लाई गई थी। लेकिन वह योजना बुरी तरह से फेल साबित हुई। यह मूल रूप से एक ऐसी योजना थी जिसमें अलग – अलग योजनाओं को एक साथ जोड़कर एक नया नाम दिया गया था। यह योजना सही तरीके से काम कर रही है या नहीं इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आधिकारिक वेबसाइट डेटा का दावा है इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षित 54% प्रशिक्षुओं को काम दिया गया। जबकि वास्तविक डेटा से पता चलता है कि कुल 12,454,858 उम्मीदवारों में से 11,041,125 उम्मीदवारों को प्रमाणित किया गया और केवल 2,451,517 उम्मीदवारों को नौकरी दी गई, यानी केवल 22.2% को नौकरी मिली।
Comments