रतिया के रामनगर कॉलोनी में स्कूल खोलने की मांग को लेकर लगाया गया सड़क पर स्कूल
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) और आइसा के नेतृत्व में हरियाणा के फतेहाबाद स्टेट हाईवे सुखचैन माइनर नहर के पुल के ऊपर विद्यार्थियों द्वारा जाम लगाकर वहीं पर कक्षाएं शुरू कर दी गई।
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) और आइसा के नेतृत्व में हरियाणा के फतेहाबाद स्टेट हाईवे सुखचैन माइनर नहर के पुल के ऊपर विद्यार्थियों द्वारा जाम लगाकर वहीं पर कक्षाएं शुरू कर दी गई।
सड़क पर स्कूल का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने कहा कि रामनगर कॉलोनी से लगभग 700 विद्यार्थी स्टेट हाईवे के मेन सड़क को पार करके पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। जिसके कारण सड़क हादसे का खतरा बना रहता है। पिछले कई सालों से कॉलोनी में स्कूल बनाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के संघर्ष के बदौलत कॉलोनी में स्कूल पास हो चुका है। स्कूल बनाने के लिए जमीन अलॉट करने के अलावा अन्य विभागीय कार्य भी हो चुके हैं। लेकिन राजनीतिक कारणों के कारण अभी तक स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। कॉलोनी में स्कूल न होने के कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों को काफी कठिनाइयां हो रही है।
जाम की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष जगदीश कुमार, सहायक थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई भी विद्यार्थी सड़क खाली करने को तैयार नहीं हुए। उसके बाद नायब तहसीलदार राकेश कुमार एसडीएम राजेश कुमार पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों व नेतृत्वकारी प्रतिनिधियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि बची हुई औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर स्कूल निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे जाम हटाकर धरना स्थगित कर दिया गया।
आरवाईए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुरप्रीत गोपी ने कहा कि अगर स्कूल निर्माण का कार्य जल्द शुरू नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी दुबारा सड़क पर क्लास लगाकर पढ़ाई करेंगे।
इस धरने में सैकड़ों बच्चों व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। धरने की अध्यक्षता राज्य के बब्बू रतिया वह मंच संचालन परमिंदर कटारिया ने किया।
Comments