युवा कार्यकर्ता मधुसूदन के साथ जातिवादी- अभद्र टिप्पणी करने वाले पुलिस अधिकारी पर अबिलंब कार्यवाही करे ओडिशा पुलिस : आरवाईए
आरवाईए रायगढ़ जिला प्रशासन से मांग करता है कि दोषी पुलिस अधिकारी पर बिना देरी के कार्यवाही करे।
युवा कार्यकर्ता मधुसूदन के साथ जातिवादी- अभद्र टिप्पणी करने वाले पुलिस अधिकारी पर अबिलंब कार्यवाही करे ओडिशा पुलिस : आरवाईए
ओडिशा के रायगढ़ जिले के काशीपुर तहसील में 10 आदिवासी और 3 दलित की मौत कोलेरा से हुई। 270 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कोलेरा से जान गवाएं मृतकों के परिवार को 20 लाख रुपया और पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपया मुआबजा देने, रायगढ़ जिले में सभी परिवारों को साफ पानी मुहैया कराने, सभी के लिए शौचालय की व्यवस्था करने, आवास व स्वास्थ्य सुविधा की मांग करते हुए 9 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिला पदाधिकारी कार्यालय पर भाकपा- माले और ‘आदिवासी संघर्ष मोर्चा’ ने जुलूस निकाला था। जुलूस को ओड़ीशा पुलिस ने रास्ते में रोक कर मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने लगे, धक्का-मुक्की करने लगे।
मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के युवा एक्टिविस्ट मधुसूदन ने जब पुलिस को बोला कि जुलूस निकालना हमारा संवैधानिक अधिकार है, आप इसे कैसे रोक सकते हैं ? यह सुनते ही पुलिस वाले मधुसूदन पर टूट पड़े। रायगढ़ आई.आई.सी रश्मि रंजन प्रधान मधुसूदन के साथ बदसलूकी करने लगे, जाति पूछा, जातिसूचक टिप्पणी की, फिर मोबाईल फोन छीन लिया। जुलूस का माइक भी बंद कर दिया।
प्रदर्शनकारियों के तीखे प्रतिरोध के बाद जुलूस को आगे बढ़ने दिया गया। एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही साथ अभद्रता करने वाले पुलिस पर कार्यवाही की मांग की गई।
साथी मधुसूदन ने दोषी पुलिस अधिकारी पर एससी/ एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। आरवाईए रायगढ़ जिला प्रशासन से मांग करता है कि दोषी पुलिस अधिकारी पर बिना देरी के कार्यवाही किया जाए। तुरंत कार्यवाही नहीं किए जाने पर आरवाईए आंदोलन तेज करेगा।
Comments