जेपी प्रौधौगिकी संस्थान के छात्र संदीप के संस्थानिक हत्या के खिलाफ आइसा – इंकलाबी नौजवान सभा का राज्यव्यापी कैंडल लाइट मार्च व सभा
जेपी प्रौधौगिकी संस्थान के छात्र संदीप के संस्थानिक हत्या के खिलाफ आइसा – इंकलाबी नौजवान सभा का राज्यव्यापी कैंडल लाइट मार्च व सभा
जेपी प्रौधौगिकी संस्थान के छात्र संदीप के संस्थानिक हत्या के खिलाफ आइसा – इंकलाबी नौजवान सभा का राज्यव्यापी कैंडल लाइट मार्च व सभा
सभी शैक्षणिक संस्थानों में रोहित एक्ट लागू करो! : शिवप्रकाश रंजन
लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज, छपरा के मेकेनिकल डिपार्टमेंट के द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप कुमार के संस्थानिक हत्या के खिलाफ आज आइसा - इनौस ने राज्यव्यापी कैंडल मार्च के आह्वान पर राज्य भर में में कैडल मार्च निकाला गया व श्रधांजलि सभा की गई.
इस मौके पर आरवाइए राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि हम लोग छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे जहां छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्रों को टार्चर करने के लिए अचानक से इंटरनल एग्जाम की घोषणा कर दी। 6 महीने की कोर्स को 1 महीने पढ़ाकर कॉलेज प्रशासन एग्जाम ले रही हैं। परीक्षा के समय समय से पहले कॉपी छीनकर छात्रों को प्रताड़ित कर रही थी। उस दिन संदीप कुमार भगत की परीक्षा कॉपी समय से पहले छीन ली गई और फेल करने की धमकी दी गई। कॉलेज प्रशासन की इस धमकी और प्रताड़ना से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र जो कि सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के उबधि गांव के गरीब घर से आने वाले संदीप कुमार भगत ने होस्टल के अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हत्या के लिए यह संसथान जिम्मेदार है इसलिए इसे हम संस्थानिक हत्या बोल रहे हैं.
इंकलाबी नौजवान सभा व आइसा ने शैक्षणिक संस्थानों में रोहित एक्ट को लागू करने की मांग की है.
6 जनवरी को छपरा स्थित इंजिनीअरिंग कॉलेज का आरवाइए-आइसा-भाकपा माले की टीम ने दौरा किया, आन्दोलनरत छात्रों को संबोधित कर स्थानीय प्रशासन से मुलाकात किया.
इस टीम में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) के राष्ट्रिय अध्यक्ष व अगिऑव से विधायक मनोज मंज़िल और जीरादेई (सिवान) से विधायक अमरजीत कुशवाहा आरवाइए के राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन, आइसा के राज्य सचिव सब्बीर कुमार , आरवाइए भोजपुर के जिला सचिव पप्पू कुमार आदि शामिल थे. शाम 5 बजे ADM, SDM कॉलेज कैम्पस पहुंचे जिनके उपस्थिति में वार्ता हुई।
वार्ता में नामजद अभ्युक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने, मुआवजा देने, कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने ,शैक्षणिक व्यवस्था बहाल करने और छात्र सेल बनाने पर सहमति बनी।
प्रसाशन द्वारा हमारी टीम को अलगाव में डालने की कोशिश की गई। लेकिन छत्रों ने प्रसाशन के इस मनसूबे को सफल नही होने दिया। वार्ता के क्रम में नीतीश की प्रसाशन का संवेदनहीनता सामने आया। एसडीएम ने कहा कि सरकारी मुआवजा अभी नही दे सकते लेकिन अपने पॉकेट से 4 - 5 हजार रुपया दे रहे थे।
वार्ता के बाद कॉलेज के छात्र-छात्रों ने श्रधांजलि देते हुये कैंडिल मार्च निकाला जिसमे सभी AISA-RYA के नेता शामिल हुए।
टीम को छात्रों ने बताया कि 25 दिसम्बर को कुछ छात्रों ने तुलसी पूजा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित की थी । उस पर कॉलेज के डीन ने छात्रों के साथ गाली-गलौज किया था तो छात्रों ने डीन के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इंटरनल एग्जाम की घोषणा कर दी। 6 महीने की कोर्स को 1 महीने पढ़ाकर कॉलेज प्रशासन एग्जाम ले रही हैं। परीक्षा के समय से पहले ही कॉपी छीनकर छात्रों को प्रताड़ित कर रही थी। उस दिन संदीप कुमार भगत की परीक्षा कॉपी समय से पहले छीन ली गई और फेल करने की धमकी दी गई। कॉलेज प्रशासन की इस धमकी और प्रताड़ना से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र जो कि सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के उबधि गांव के गरीब घर से आने वाले संदीप कुमार भगत ने होस्टल के अपने रूम में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
छात्रों ने बताया कि सबसे इस कॉलेज में छात्रों से अधिक फी लिया जाता हैं। क्लास नही चलते हैं, खाना ठीक नही मिलता। यहा मेडिकल की कोई सुबिधा नही हैं बीमार होने पर यहाँ से 12 km दूर जाना पड़ता हैं। पानी की उचित व्यवस्ता नही हैं। जिस्से आये दिन छात्र परेशान रहते हैं। आदि. इसी सवाल पर 8 जनवरी को प्रदेश भर में कैंडल लाइट मार्च निकाला गया और श्रद्धांजलि सभा की गई।
Comentarios