top of page

इंकलाबी नौजवान सभा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस"


देश भर में मशाल जुलूस निकालकर रोजगार पर श्वेतपत्र लाने की मांग

 
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने आज़ाद भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी लाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को देश भर में "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रूप में मनाया।

इस अवसर पर गांव - गांव में नौजवानों का हुजूम हाथों में मशाल, बैनर-पोस्टर, तख्तियां लिए नफ़रत का कारोबार बंद करो- रोजगार का प्रबंध करो, रोजी दो-रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो, देश के छात्र-युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, मुद्दा मत भटकाओ - रोजगार कहा के ये बतलाओ, रोजगार पर श्वेत पत्र लाना होगा, रेल बैंक व कल-कारखानों को बेचना बन्द करो, देश की संपदा को देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों बेचना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे।

मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से यह कह कर वोट लिया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. लेकिन रोजगार देना तो दूर, मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारी का रिकार्ड बना दिया. रेलवे,बैंक,स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अस्पतालों सहित सभी सरकारी संस्थाओं में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं. उन्हें भरने के बजाय उन सरकारी संस्थाओं को देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों बेच कर रोजगार के अवसरों एवं उनमें मिलने वाले आरक्षण को हमेशा के लिए खत्म किया जा रहा है।

आज देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए बेहतर भविष्य चाहिए जिसके लिए वह रात दिन संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इस नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के बदले उनके हाथों में भाजपा सरकार तलवार थमा कर उन्हें नफ़रती उन्मादी और दंगाई बना देने का अभियान चला रही हैं।

जिसके खिलाफ आरवाईए भगत सिंह और अंबेडकर को अपना आईकॉन मानने वाले नौजवानों को संगठित कर देशभर में इस नफरत के कारोबार और इस तबाही और बर्बादी के खिलाफ आंदोलन चला रहा है।

नेताओं ने कहा की एकतरफ देशभर में रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है नौजवानों से रोजगार छीन कर उन्हे रोजगार से वंचित कर यह सरकार रोजगार मेला लगा रही है जो साफ तौर पर जुमलेबाजी है आज देश में 90 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और सरकार कुछ लोगों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांट के अपने मीडिया तंत्र के जरिये यह अफवाह फैलाना चाहते हैं कि नौजवानों को रोजगार मिल रहा हैं जो नौजवानों के साथ एक बड़ा धोख़ा है लेकिन मोदी सरकार के चालबाजियों को देश का युवा भली भाती समझ चुका है नौजवान अब मोदी सरकार की धोखे में नहीं आएंगे और आने वाले चुनाव में इस देश का नौजवान इस नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली तानाशाही, निरंकुश, युवा विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से हटाकर ही दम लेगा।

Comentarios


bottom of page