इंकलाबी नौजवान सभा ने दरौली पी एच सी पर किया जोरदार प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवा में अनियमितता बर्दास्त नहीं।
सिवान के दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिता पर रोक लगाओं: आरवाईए
दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिता पर रोक लगाओं: आरवाईए
दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिता के विरुद्ध इन्कलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने स्वास्थ्य केंद्र पर किया प्रदर्शन सैकड़ों की संख्या में नौजवानों हाथो में लाल झंडा लिए कचहरी स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकाला जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच प्रदर्शन में तब्दील हो गया।
प्रदर्शनकारी आरवाईए के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दरौली चिकित्सा प्रभारी गरीब और कमजोर तबकों के लोगो की हकमारी कर रहे हैं। दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थापित डॉक्टर अपना निजी किलनिक चला रहे है और गरीबों को बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया गया है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार बदल चुकी है सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी अपने कार्यशैली में बदलाव लाए अन्यथा जनता का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहें।
मौके पर आरवाईए के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा की पीएसी को अधिकारियों को कर्मचारियों ने मिलकर पूरी तरह से लूट का अड्डा बना दिया है यहां प्रसव के लिए आई गरीब महिलाओं से भी अवैध तरीके से पैसे वसूले जाते है यही नहीं अस्पताल के अंदर निजी दवा दुकान चल रही है जहां मरीजों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है , वही दूसरी तरफ अस्पताल में रुई ,सुई,ब्लेड,पैड जैसी मूलभूत चीजे भी उपलब्ध नहीं है आए दिन कुत्ते और सांप काटे मरीजों के लिए जीवनरोधक इंजक्सन उपलब्ध नहीं है जिस वजह से लोगो की जान जा रही है। गरीब मरीजों को धरल्ले से निजी अस्पताल में रेफर किया जा रहा जहां मरीज आर्थिक मानसिक दोहन का शिकार हो रहे है। डॉक्टरों के आने जाने का कोई समय सीमा नही है अधिकतर डॉक्टर और कर्मी अपने ड्यूटी पर अनुपस्थित रहते है इस व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिता के विरुद्ध इन्कलाबी नौजवान सभा धारावाहिक आंदोलन चलाएगा।
हम मांग करते है रोस्टर के मुताबिक चिकित्सा पदाधिकारी , चिकित्सक व अन्य कर्मचारी अस्पताल में अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहें,अस्पताल में सभी जरूरी दवा उपलब्ध कराई जाए, सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों की नियमित संचालन हो एवं इलाज का पूरा प्रबंध हो, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सहित अन्य सभी जरूरी जांच अस्पताल में शुरू किया जाए,मरीजों से एम्बुलेंस कर्मीयों की मनमाना पैसा वसूली पर रोक लगे और न्यूनतम कियारा तय हो,स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत शौचालय और साफ- सफाई का प्रबंध हो, बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए बेहतर उपाय किया जाय,स्वास्थ्य केन्द्र में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था हो, टिका लगाने और जन्म प्रमाण पत्र निर्गत में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ,दरौली स्वास्थ्य केंद्र के अंदर स्थाई दवाखाना में सभी प्रकार की दवाई उपलब्ध कराई जाए निजी दुकान को बंद किया जाए।
इस मौके पर प्रभारी डॉक्टर के साथ प्रदर्शनकारियों की 1घंटे तक वार्ता हुई वार्ता के दौरान अस्पताल से जुड़े एक - एक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई प्रभारी डॉक्टर ने संगठन की सभी मांगों को मानते हुए 5 दिनों के अंदर पीएसी की व्यवस्था दुरुस्त करने का भरोसा दिया।
इस प्रदर्शन को मुखिया लालबहादुर भगत, लालबाबू पासवान, बचा प्रसाद, कुमान्ति राम, अखिलेश राम, मनोज राम, कपिल साह, कृष्ण कुमार, इंदल भगत, आनंद बिहारी, संजय सिंह, अरबिंद खरवार, संजू देवी, मुना कुशवाहा ने संबोधित किया.
Bình luận