top of page

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया में


भाजपा-आरएसएस के इस नफरत फ़ैलाने के अभियान के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा देश भर के नौजवानों को एकजुट करके आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

 
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया समुदायिक भवन में शुरू हुई।

आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा सदस्य मनोज मंजिल, राष्ट्रीय सचिव सबा परवीन, अंबेडकर विश्विद्यालय दिल्ली की असिस्टेंट प्रोफेसर शिवानी नाग, बिहार के आफताब आलम, बंगाल के रंजय सेन गुप्ता, महाराष्ट्र के जीवन शुरूडे, तमिलनाडु के एम सुंदर राज, झारखंड के संदीप जयसवाल, उत्तर प्रदेश के राकेश सिंह सहित अन्य नेताओं द्वारा भगत सिंह चौक पर शहिद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के संकल्प के साथ इस बैठक की शुरुवात की गई। 

इस बैठक में मोदी सरकार द्वारा रेलवे सहित देश के तमाम सरकारी संस्थानों-कंपनियों को बेचने के खिलाफ, बहालियों में धांधली व अनियमितता पर रोक लगाने, समय सीमा के साथ बहाली कैलेंडर लाने, महिला कामगारों के लिए कार्यस्थल पर सम्मान व सुरक्षा की गारंटी करने, विशाखा गाइडलाइन के तर्ज पर यौन हिंसा के खिलाफ प्रभावी कमिटी बनाने एवं सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ नौजवानों की एकता और प्रतिरोध को आगे बढ़ाने के सवाल पर आगामी दो दिनों तक देश के 18 राज्यों से शामिल हुए नौजवान प्रतिनिधि विचार - विमर्श करेंगे।

इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि अपने ही देश का संपत्ति खरीदने के लिए मोदी सरकार देश की जनता का टेक्स का पैसा अडानी-अंबानी के हवाले कर रही है। 2024 में एक बार फिर नौजवानों को झांसा देने का मौका न मिले इसकी रणनीति हम बैठक से तैयार कर पूरे देश में नौजवान आंदोलन को और तेज करेंगे। हरियाणा के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी वाला राज्य है। हरियाणा के लाखों नौजवान जो सेना की बहाली की तैयारी करते थे उसके सपनों को सरकार ने अग्नीपथ योजना लाकर रौंद दिया है। यह डबल इंजन की सरकार नहीं डबल बुलडोजर की सरकार है जो लगातार युवाओं के सपने अधिकार और सम्मान पर बुलडोजर चला रही है। 

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से भगत सिंह और डॉक्टर अंबेडकर के विचारों व सपनों पर हमले तेज कर दिए गए हैं. संविधान व लोकतंत्र पर हमले लगातार जारी है. विरोध की आवाजों को खामोश कर देने के लिए काले कानूनों का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे समय में भगत सिंह के विचार व विरासत हमें इस दौर का बहादुरी के साथ मुकाबला करने को प्रेरित कर रहा है. आरवाईए देश पर थोपी जा रही तबाही-बर्बादी व तानाशाही के खिलाफ़ लड़ाई के अगली कतार में खड़ा है। उन्होंने इन हमलों का मुकाबला करते हुए भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर सहित हमारे सभी अमर शहीदों के सपनों का देश बनाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा के सदस्य मनोज मंजिल ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार के नए अवसरों को खत्म करते जा रही है। रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थान व कंपनियों को बेचकर रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है। एयरपोर्ट, एयर इंडिया, बीएसएनएल, एमटीएनएल, एलआईसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी, भेल, सेल, हाईवे, पाइपलाइन सहित देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है जो बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार देते थे। वहीं दूसरी तरफ अपने दुलारे पूंजीपति अडानी जैसों के लिए सरकारी खजाने के दरवाजे खोल दिए गए हैं। एक तरफ मोदी सरकार ने नौजवानों को ऐतिहासिक बेरोजगारी में धकेल दिया है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगार नौजवानों के दिमाग में नफरत का जहर भर उन्हें खास संप्रदाय के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। रामनवमी पर देश भर में हुए हिंसा इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा भाजपा-आरएसएस के इस नफरत फ़ैलाने के अभियान के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा देश भर के नौजवानों को एकजुट करके आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

Comments


bottom of page