इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए), उत्तर प्रदेश राज्य कमिटी की बैठक गोरखपुर में संपन्न।
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) उत्तर प्रदेश राज्य कमिटी की बैठक 29 दिसंबर को गोरखपुर जिला कार्यालय में हुई। बैठक में उपस्थित आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार रोजगार देने में फेल साबित हुई है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त हैं लेकिन उनको भरने में सरकार की रुचि दिखाई नहीं दे रही है। सरकार नौजवानों की आवाज को सुनने की बजाय उन पर लाठी चला रही है।
कानून का राज कायम करने कि जगह पर बुल्डोजर न्याय करने वाली योगी सरकार की पार्टी का चरित्र संसद में साफ-साफ उजागर हो गया। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब का अपमान करने के खिलाफ आज पूरे देश में आक्रोश है और उत्तर प्रदेश का नौजवान भी इस अपमान के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है। इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) अमित शाह के इस्तीफा की मांग करता है।
आरवाईए के राज्य सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार सांप्रदायिक माहौल बनाकर आम जनता में विभाजन पैदा करना चाहती है ताकि रोजगार शिक्षा और सामाजिक न्याय के सवाल पर उठ रही आवाज को दबाया जा सके। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को ना मानकर सरकार वंचित तबके के अधिकार पर तमाचा मार रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच के फैसले के बावजूद सरकार इस पूरे मामले को कानूनी प्रक्रिया में उलझा कर फसा देना चाहती है। नई शिक्षक भर्ती न करने की बात कह कर सरकार पिछले 07 साल से नौकरी का इंतजार कर रहे नौजवानों को मायूस कर दिया है। जो परीक्षाएं आयोजित हो रही है उसमें भ्रष्टाचार साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलों में सघन सदस्यता अभियान चलाते हुए केंद्र सरकार के संविधान विरोधी एजेंडों के खिलाफ नौजवानों के बीच संगठित आंदोलन का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मराज कोल, राधा, प्रदीप कुमार, प्रदेश सहसचिव राजीव गुप्ता, किशन बनवासी, इंद्रजीत मौर्य, संजय राय, मनीष कुमार, प्रीति, रीता, श्याम, रघु यादव आदि शामिल रहे।
Comments