top of page

आर्मी अभ्यर्थियों की सूख रही है छाती, मोदी सरकार तत्काल आर्मी बहाली का करे घोषणा! - मनोज मंज़िल


रोजागर के अभाव में नौजवान कर रहें हैं आत्महत्या, तीन साल से आर्मी बहाली क्यों नही - राजू यादव

आर्मी बहाली की तैयारी करने वाले और कितने नौजवानों की जान चाहती है मोदी सरकार!- शिवप्रकाश रंजन

 
सेना बहाली के अभ्यर्थियों के आंदोलन के समर्थन में आज बिहार के भोजपुर जिले में इंक़लाबी नौजवान सभा (RYA) के नेतृत्व में हजारों नौजवानों ने लगाया सड़क पर 10 किलोमीटर तक दौड़।

सेना में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करो।

इंक़लाबी नौजवान सभा के नेतृत्व में सुबह 06:30 बजे से ही आंदोलन के समर्थन में सेना की तैयारी कर रहे सैकड़ों नौजवानों का हुजूम जैन कॉलेज आरा में इकट्ठा हुआ,अविलंब आर्मी की बहाली करो के नारों के साथ मार्च जैन कॉलेज आरा से शुरू होकर स्टेशन,नवादा,महावीर टोला,महाराजा कॉलेज होते हुए रमना मैदान चर्च तक गया,जहां नौजवानों का चेस्ट,हाइट,वेट मापा गया । मार्च का नेतृत्व इंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,भाकपा-माले सेंट्रल कमिटि मेंबर राजू यादव,इनौस के राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन,राज्य सह सचिव पप्पू कुमार और रिटायर्ड हवलदार ट्रेनर चंदन पांडे ने किया ।
कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि सेना में तीन लाख से ज्यादा पद खाली रहने के बावजूद सरकार बहाली नहीं कर रही है,दौड़ते-दौड़ते आर्मी अभ्यर्थियों की छाती सुख रही है,बिहार में भी लाखों युवा सेना में जाने का सपना देखते हैं मगर सरकार ने कोरोना काल से ही इसकी प्रक्रिया रोक दी है। जिसके कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है,नौजवानों की जवानी खा रही है सरकार,सरकार तत्काल आर्मी बहाली की करे घोषणा ।

भाकपा-माले सेंट्रल कमिटि मेंबर,आरा लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी कॉमरेड राजू यादव ने कहा कि बहाली नहीं निकलने से नौजवान आत्म हत्या कर रहे हैं,कुछ दिन पहले ही एक नौजवान ने आत्महत्या कर ली औ4 सुसाइड नोट में लिखा कि पापा इस जन्म में आर्मी में नहीं जा सका,अगले जन्म में जरूर जाऊंगा,छात्र-नौजवान रोजगार के अभाव में हताश हो चुके हैं, तीन साल से आर्मी बहाली क्यों नहीं,जबाब दे सरकार ।

इंक़लाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन ने कहा कि ये सरकार युवा विरोधी है,युवाओं के भविष्य,सपनों को कुचल रही है,युवा हताश हो कर आत्महत्या कर रहे हैं,नौजवानों के जान जीवन की कोई परवाह नहीं है इस सरकार को । तत्काल आर्मी की बहाली निकाले सरकार।
निम्न मांगों को अविलंब पूरा करे सरकार:-
◆ लंबित आर्मी बहाली को अविलंब पूरा करो.
◆ अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 2 साल की छूट दो.
◆ हर साल सेना भर्ती को लेने की गारंटी करो.
◆ लिखित परीक्षा को जल्द लेना होगा.
◆ सेना में लाखों पद खाली क्यों? केंद्र सरकार जवाब दो.
◆ नौजवाओं के सपनों को मारना बंद करो.
◆ सेना में संविदा पर बहाली का प्रस्ताव वापस लो.

प्रमुख नेताओं में इंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,भाकपा-माले सेंट्रल कमिटि मेंबर राजू यादव,इनौस के राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन,राज्य सह सचिव पप्पू कुमार और रिटायर्ड हवलदार ट्रेनर चंदन पांडे,माले जिला मीडिया/सोशल मीडिया प्रभारी कॉमरेड चंदन कुमार,इनौस नेता उज्ज्वल भर्ती,हरिनारायण साव सहित सैकड़ों नौजवान मौजूद रहे ।

Comments


bottom of page