23 जुलाई को अग्निपथ योजना रद्द करने की मांग पर होगा देशव्यापी प्रदर्शन: नीरज कुमार
आरवाईए उत्तर प्रदेश की एकदिवसीय राज्य कमेटी की बैठक प्रेस क्लब, फैजाबाद अयोध्या में हुई।
बैठक में 17 जिलों से आए राज्य कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड नीरज कुमार ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ने यह साबित किया कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की सांप्रदायिक नफरत व बुलडोजर राज को बर्दाश्त नहीं करेगी। रामपथ के नाम पर दुकानदारों के नाम का पोस्टर लगाने के फरमान जातिवादी व सांप्रदायिक है। यह फैसला सांप्रदायिक और जातीय द्वेष बढ़ाने वाला है इसको तत्काल वापस लिया जाय।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगार नौजवान लगातार रोजगार की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार है कि उनकी मांगों को सुनने के लिए तैयार नहीं है, नौकरियों को ठेका पट्टा पर दे देने की साजिश चल रही है। अग्निपथ योजना इसका ज्वलंत उदाहरण है जो नौजवानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। अग्निपथ योजना के खिलाफ 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस के तहत देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। साथ ही साथ मोबाइल रिचार्ज के बढ़े हुए दाम के खिलाफ भी देशव्यापी आंदोलन की बात कहीं और BSNL को पुनर्बहाल करने की मांग की।
1 से 7 अगस्त वृक्षारोपण सप्ताह के तहत देश भर में 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
9 अगस्त को देशभर में नौकरियों के खाली पदों को भरे जाने की मांग करते हुए प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रायबरेली से लेकर चंदौली तक पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं जो उत्तर प्रदेश में कानून के राज के नाम पर बुलडोजर का डर दिखाकर कानून का राज कायम करने की राजनीति के खोखलेपन को उजागर करती है।
उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले को भी भाजपा की साजिश बताया और तत्काल इस पर न्याय देने की लड़ाई को आगे बढ़ाने की बात कही।
राज्य परिषद की बैठक ने नए 25 000 सदस्यों को भर्ती कर उत्तर प्रदेश में युवा आंदोलन को मजबूत करने की योजना बनाई बैठक में लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, चंदौली, बनारस, इलाहाबाद, गाजीपुर, मिर्जापुर, बस्ती, सीतापुर, उन्नाव, महाराजगंज और कुशीनगर सहित कई जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, प्रदेश सचिव सुनील मौर्या, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा, धर्मराज कोल, प्रदेश सहसचिव सोनू यादव, अमरेश चंद्र भारती, राजीव कुशवाहा, अयोध्या जिला संयोजक अजय शर्मा चंचल आदि प्रमुख लोग शामिल रहे। इस अवसर पर भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद भाई उपस्थित रहे।
Commenti