top of page

15 दिसंबर को बिरनी के हटिया मैदान में इंकलाबी नौजवान सभा का गिरिडीह जिला सम्मेलन संपन्न हुआ.


सम्मेलन में बेरोजगारी और नियुक्तियों के सवाल केंद्र व राज्य सरकार के नौजवान विरोधी नीतियों के सवाल पर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया।

 
15 दिसंबर को बिरनी के हटिया मैदान में इंकलाबी नौजवान सभा का गिरिडीह जिला सम्मेलन संपन्न हुआ.
सम्मेलन में बेरोजगारी और नियुक्तियों के सवाल केंद्र व राज्य सरकार के नौजवान विरोधी नीतियों के सवाल पर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन के पूर्व इलाके में रोजगार अधिकार मार्च निकाला गया. जिसमे हेमंत सरकार से रोजगार पर किए गए वादे को निभाने की मांग की गई. सम्मेलन स्थल पर आरवाइए का झंडा सीपीआई (एमएल) के गिरिडीह जिला सचिव पूरण महतो ने फहराया फहराया. किसान अन्दोलन में शहीद हुए किसानों सहित तमाम शहीदों को श्रधांजलि दी गई.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरवाइए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा की आज जिस दौर में आपका जिला सम्मेलन हो रहा है वह बहुत ही खास दौर है. जब देश की मौजूदा सरकार हमारे पिछले 75 सालों की हासिल की गई उपलब्धियों को बेच रही है. हमारे रोजगार के अवसरों को बेचा जा रहा है जिन अवसरों के आधार पर नौजवान नौकरियों में जाने जका सपना देख पते हैं. मोदी सरकार एक तरफ नौजवानों से रोजगार छीन रही है और दूसरी तरफ नौजवानों के सामने नफरत पड़ोस रही है. ऐसे समय में जरूरी है की देश के नौजवान किसान आन्दोलन से प्रेरणा लेते हुए देश की संपदा, सरकारी कंपनियों, रोजगार के अवसर, देश का संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा बचाने के लिए जुझारू नौजवान आन्दोलन खड़ा किया जाय. झारखण्ड की हेमंत सरकार ने सरकार में आते ही 5 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन अभी तक रोजगार देने की दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गाए हैं. इसलिए हेमंत सरकार वादा निभाओ, रोजगार कहाँ है यह बतलाओ के नारे के साथ हेमंत सरकार के खिलाफ भी नौजवानों को गोलबंद करना व इंकलाबी नौजवान साभा को मजबूत बनाना बेहद जरूरी हो गया है.

सम्मेलन के सांगठनिक सत्र में विदाई कमिटी के सचिव विनय संथालिया ने राजनितिक सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया जिसपर चर्चा के बाद सम्मेलन ने नयी जिला परिषद् का चुनाव किया. जिसके सचिव अशोक मिस्त्री व अध्यक्ष सोनू पाण्डेय को बनाया गया. उपाध्यक्ष सीताराम पासवान, असगर अली, प्रीति भास्कर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सह सचिव कुलदीप रॉय, पुरन कुमार महतो चुने गए। सम्मेलन ने 64 सदस्यीय जिला कौंसिल और 29 सदस्यीय जिला कार्यकारणी का चुनाव किया.

सम्मेलन में निम्न प्रस्तावों पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया :-
◆मोदी सरकार द्वारा भारतीय रेलवे सहित देश की सरकारी संपत्तियों को बेचे जाने के खिलाफ झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित करो।
◆ नियुक्ति से पहले स्थानिय नीति लागू करो।
◆ सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के रोजगार में झारखंड के युवाओं के लिए 75% आरक्षण की गारंटी करो।
◆ जेपीएससी पीटी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए धांधली आदि की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सजा दो! ◆ लंबित परीक्षा परिणामों की अविलंब घोषणा करो।
◆ सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तुरंत घोषित करो।
◆ सभी बेरोजगार नौजवानों को 10 हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता दो।
◆ नौकरियों में सामाजिक न्याय की गारंटी करो।
◆ सभी संविदा कर्मियों को नियुक्ति देने के साथ समान काम का समान वेतन की गारंटी करो।
◆ भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की गारंटी करने हेतु सांस्थानिक बदलाव करो।
◆गिरिडीह के प्रवासी मजदूरों के लिए सम्मानजनक रोजगार और सुरक्षा की गारंटी करो।

सम्मेलन में मुख्य रूप आरवाइए के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज कुमार, राष्ट्रीय सचिव संदीप जयसवाल, भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड पुरन महतो , माले जिला कमिटी सदस्य रामु बैठा, बिरनी प्रखंड कमिटी के सदस्य रामविलास पासवान, टेक्नारायन सिंह आदि उपस्थित रहे एवं गिरिडीह जिला के तमाम प्रखंडों से सैकड़ों नौजवान इस सम्मेलन में शामिल हुए ।

Comments


bottom of page